Sports News: आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अंडर 23 वनडे ट्रॉफी में लगाई हैट्रिक

Shefali Verma News:

Shefali Verma News: भारत की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने महिलाओं की अंडर 23 वनडे ट्रॉफी में हरियाणा के लिये खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक लगाई ।भारतीय टीम से बाहर शेफाली ने सलोनी पी और सौम्या वर्मा को 44वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर आउट किया और 46वें ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा का विकेट लिया।

Read also-Andhra Pradesh: CISF की बड़ी पहल, तटीय सुरक्षा के बारे में जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन को दिखाई झंड़ी

उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये।उनके इस प्रदर्शन से हरियाणा ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।महिला प्रीमियर लीग में शेफाली की टीम दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरा फाइनल हार गई ।शेफाली ने टूर्नामेंट में नेट स्किवेर ब्रंट, एलिसे पैरी और हीली मैथ्यूज के बाद सर्वाधिक रन बनाये।

Read also-Nagpur Clash: नागपुर हिंसा में पुलिस का एक्शन, 50 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *