Farmer Protest: पंजाब में सियासी हलचल तेज, पुलिस हिरासत में लिए गए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर

Farmer Protest:

Farmer Protest: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट चौक के पास लंबे समय से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके अलावा सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है. शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाने की तैयारी की जा रही है। उधर बॉर्डर पर किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है और रास्ते बंद कर दिए हैं।

Read Also: बायोहैकिंग है कलयुग का वरदान! आप भी जी सकते हैं 20 साल ज्यादा…

किसान मजदूर मोर्चे के नेता सरवन सिंह पंधेर को भी पुलिस ने डिटेन किया है।शंभू और खनौरी बता दें कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह बैठक में उपस्थित रहे। फिलहाल शंभू और खनौरी बॉर्डर के पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *