NIA ने आतंकवादी घुसपैठ मामले में की जम्मू के 12 जगहों पर छापेमारी

Jammu Kashmir: NIA raids 12 places in Jammu in terrorist infiltration case, Jammu Kashmir, NIA, raid in Jammu Kashmir, National Investigation Agency raid, Jammu NIA, Jammu and Kashmir News in Hindi, Latest Jammu and Kashmir News in Hindi, Jammu and Kashmir Hindi Samachar, Jammu Kashmir, NIA, raid in Jammu Kashmir, National Investigation Agency raid, Jammu NIA

Jammu Kashmir: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी घुसपैठ के एक मामले में बुधवार 19 मार्च को जम्मू में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 12 जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं।

Read Also: कल्पना चावला के स्कूल में सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर खुशी की लहर

अधिकारियों के अनुसार प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की सूचना के आधार पर पिछले साल मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ कराने में जम्मू क्षेत्र के गांवों में मौजूद आतंकवादियों के मददगारों ने मदद की।

Read Also: Car Show: ‘लाल परी’ से मिलिए: गुरुग्राम में विंटेज कार शो में अपनी खूबसूरती से चुराया लोगों का दिल

बीजेपी विधायक विधायक ने बताया कि भारत सरकार आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस के लिए पहले ही अपना स्पष्टीकरण दे चुकी है और बड़ा सख्ती से उसको अमलीजामा भी पहनाया हुआ है। आज कश्मीर खुशहाली के रास्ते पर चल रहा है तो उसमें भारत सरकार का एक सकारात्मक सोच है कि आतंकवाद किसी भी रूप में हो, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के अंदर, अंडरग्राउंड, ओवरग्राउंड जो भी होंगे वो जीरो डाउन किये जाएंगे। एनआईए एक बेहतरीन एजेंसी है और बिना इनपुट के एनआईए एक्टिवेट नहीं होता है। ये यकीनन है कि जमीन स्तर पर कोई स्ट्रॉग इनपुट आए होंगे, उसके बाद ये कार्रवाई की है और मुझे लगता है कि बहुत देर नहीं है, पुनः कश्मीर जो है वो केंद्र सरकार की जो नीति है कि आतंकवाद मुक्त जम्मू कश्मीर वो लगभग-लगभग बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *