दिल्ली – (ललित कांडपाल की रिपोर्ट) – देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में 80472 ज्यादा नए मामले सामने आये वहीं 86428 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 80472 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 6225763 हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 74893 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 5187825 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1179 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 97497 पर पहुंच गई है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले बढ़कर 940441 हो गए हैं।
देश में अब सक्रिय मामले 15.11 प्रतिशत हैं तो रोगमुक्त होने वालों की दर 83.33 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.57 प्रतिशत है।
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ गई जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 260789 हो गए और 430 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 36181 हो गया। इस दौरान 19212 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1069159 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 2794 बढ़ने से सक्रिय मामले 59435 हो गये हैं। राज्य में अब तक कुल 5780 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9836 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 622136 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
वहीं दिल्ली में मरीजों की संख्या 401 बढ़ने से सक्रिय मामले 27524 हो गये हैं। राजधानी में अब तक 5320 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2778 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 243481 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा में मरीजों की संख्या 866 बढ़ने से सक्रिय मामले 14804 हो गये हैं। हरियाणा में अब तक 1356 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2403 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 110814 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

