बिहार: मुजफ्फरपुर में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

Bihar Crime News:

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कमलेश साहनी के रूप में हुई है, जो दरभंगा जा रहा था।अधिकारी ने बताया, “कमलेश साहनी नाम का एक व्यक्ति दरभंगा में अपनी बहन के घर जा रहा था। कुछ लोगों को कमलेश पर चोर होने का संदेह था।”

Read also-बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक हैं ये चीजें, जानें क्या खिलाना चाहिए क्या नहीं…

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक समूह द्वारा उस व्यक्ति की डंडे से पिटाई की जा रही है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।उन्होंने बताया कि हमने आरोपियों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी इसे गोपनीय रखा गया है।पुलिस ने बताया कि हम जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।

Read also-परिसीमन मुद्दे पर CM स्टालिन ने साफ किया रुख, बोले- आबादी के हिसाब से न हो परिसीमन

विद्या सागर, एसपी: रमौली गांव है जोकी बेनीवाल थाना अंतर्गत आता है। वहां पर भैंस की चोरी हुई थी और ये कमलेश सहनी पिता स्वर्गीय अभिकारी सहनी अपने बहन के यहां जा रहा था मब्बी ओपी दरभंगा में जा रहा था। तो उसी दौरान उन लोगों को ऐसा अहसास हुआ कि भैंस की चोरी इसी के द्वारा किया गया है। तो इसमें आवेदन प्राप्त नहीं, पुलिस के संज्ञान में है। कमलेश सहनी को भेजकर कर पोस्टमार्टम भी कराई है और जैसे ही रिपोर्ट आ रहा है वैसे ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वैसे हम लोगों ने भी पहचान कर ली है कि इसमें कौन-कौन से लोग है। उसको अभी गोपनीय रखा गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *