मेरठ हत्याकांड: मृतक सौरभ राजपूत की मां ने कहा, ‘मुस्कान जब से घर में आई थी, तभी से सबको परेशान कर रखा था’

मेरठ हत्याकांड में सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या की आरोपी मुस्कान रस्तोगी के बारे में मृत बेटे की मां ने बताया कि शादी के बाद से ही वो(मुस्कान) अपने ससुराल वालों के साथ झगड़ती रहती थी। गली-मोहल्ले में खड़े होकर गालियां तक देती थी, फिर बाद में वो बेटे के साथ अलग रहने लगी थी।

Read Also: दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में हुआ असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) का राष्ट्रीय अधिवेशन

आपको बता दें, मुस्कान पर अभद्र व्यवहार करने और परिवार के सदस्यों को परेशान करने का आरोप है। सौरभ की मां ने बताया कि, “वो तो जब से घर में आयी थी, हम सब परेशान थे उससे तो, सभी परेशान थे उससे। घरवाले क्या मोहल्ले वाले भी परेशान थे उससे। हमारा क्या, हम तो थे अंदर, वो तो गली-मोहल्ले में खड़ी होकर इतनी गंदी-गंदी गाली देती थी कि पूछो मत। हम क्या करते, जरा सी शांति बनी रहे घर में बनी रहे, इसीलिए उसे ऊपर कमरा दे दिया, सब कुछ दे दिया और क्या करते। खाना हम बनाते, कपड़े हम धोते, सब काम हम करते फिर भी वो शांति से ना रही। लड़-लड़के, मैं तो अलग रहूंगी, तो हमने बेटे से कहा कि भईया तू भी जा और इसे भी ले जा और क्या करते। इस चीज को कभी तूल नहीं दिया, क्योंकि जहां भी रहो शांति से रहो। उसके बाद से हमारा उससे कोई वास्ता नहीं रहा, हमें क्या पता उसके पास कितने साहिल आ रहे हैं और कितने जा रहे हैं। खाली हमारा लड़का घर पर आता-जाता था, हमें इतना पता है बस।”

Read Also: अभिनेता यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स’ 2026 में होगी रिलीज

मृतक की मां ने बताया कि सौरभ के परिवार को मुस्कान के प्रेमी और अपराध में शामिल आरोपी साहिल के बारे में जानकारी नहीं थी। चार मार्च को सौरभ राजपूत को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े करके सीमेंट से ड्रम में बंद कर दिया।

गौरतलब है, इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए और इस दौरान सौरभ राजपूत के परिवार को अपने फोन से मैसेज भेजकर गुमराह करती रही। मामले की सूचना 18 मार्च को पुलिस को दी गई, जिसके बाद मुस्कान और साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *