Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने शनिवार रात एक महिला को खुदकुशी करने से रोका और उसकी जान बचा ली।महिला ने फेसबुक लाइव में खुदकुशी की कोशिश करते हुए कहा था कि वो परेशानियों से निजात पाना चाहती है।पुलिस ने उसका लोकेशन तलाश किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, “महिला को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया। महिला ने ढेर सारी नींद की गोलियां खा ली थी। इस समय महिला की हालत खतरे से बाहर है।महिला लोटस पनाचे सोसाइटी में रहती थी।
Read Also: Punjab: खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने बाद खुलने लगी हैं दुकानें, किसानों को हटाने के बाद राजमार्ग पर आवाजाही शुरू
Read Also: मेरठ हत्याकांड: मृतक सौरभ राजपूत की मां ने कहा, ‘मुस्कान जब से घर में आई थी, तभी से सबको परेशान कर रखा था’
आपको बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर शनिवार शाम को चार मिनट 36 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया। वीडियो की शुरूआत में एक ट्यून बजती दिखाई देती है और कुछ देर बाद महिला भावुक होते सामने आती है और सास, देवर और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पारिवारिक फर्म, रिलेशन, प्रताड़ित करने, फांसी लगाने व नींद की गोलियां खाने जैसी बात कहती है।महिला ने नींद की दवाईयां खा लेती है। उधर, पुलिस वीडियो का तत्काल संज्ञान लेती है। वीडियो फेज दो थाना क्षेत्र के सेक्टर 110 स्थित एक सोसायटी का होना सामने आता है।
