Delhi Politics: दिल्ली में कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त किए जाने के खिलाफ रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया।दिल्ली में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर ‘जय भवानी और राजपूत एकता’ के नारे लगाए।इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता विजय गोयल भी शामिल हुए और इस कृत्य की निंदा की। कथित रूप से क्षतिग्रस्त महाराणा प्रताप की इस मूर्ति को विजय गोयल के पिता चरती लाल गोयल ने स्थापित करवाया था।
Read also-Crime News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार
उन्होंने कहा, “महाराणा प्रताप साहस के प्रतीक हैं, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। ये वही लोग हैं जो औरंगजेब की प्रशंसा करते हैं और सांसद उनकी प्रशंसा करते हैं। यह स्पष्ट है कि लोग गुस्से में हैं और दोषियों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए। वरना ये विरोध पूरे दिल्ली में फैल जाएगा।
विजय गोयल, नेता, बीजेपी- आईएसबीटी के पास ये कुत्सिया पार्क हैं जहां इस समय हम खड़े हैं। यहां महाराणा प्रताप की मूर्ति मेरे पिताजी चरती लाल गोयल जी ने किसी समय पर लगाई थी और हर साल वो यहां महाराणा प्रताप जयंती मनाते थे। 17-18 तारीख को ये मूर्ति खंडित पाई गई थी। उसका हाथ टूटा हुआ, उसका मुकुट हटा दिया गया। उसका भाला निकाल लिया गया। महाराणा प्रताप की जो ये मूर्ति है।
Read also-सिर्फ जनसंख्या के आधार पर परिसीमन निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं हो सकता- CM हेमंत सोरेन
जो महाराणा प्रताप हमारे अग्रज हैं। जो महाराणा प्रताप हमारे लिए शौर्य के प्रतीक हैं। जिन्होंने अकबर से मुकाबला किया। जिन्होंने मुगल आक्रमणकारियों के साथ लोहा लिया। उनकी मूर्ति को खंडित किया ये वही लोग हो सकते हैं जो औरंगजेब की जय जयकार कर रहे हैं। ये वही लोग हो सकते हैं जो सदन के अंदर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट सदन औरंगजेब की प्रशंसा करते हैं और राणा सांगा को देशद्रोही बताते हैं। जाहिर तौर पर इस समय लोगों का खून खौला हुआ है इस बात के लिए, क्योंकि ये जिसने भी किया है उन अपराधियों को तुरंत कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। नहीं तो ये आंदोलन पूरी दिल्ली के अंदर फैल जाएगा।
