Fire in Mini Bus: पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में 19 मार्च को एक निजी फर्म की बस में आग लगने की वजह से चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी और छह और लोग घायल हो गए थे।इस घटना में बस का ड्राइवर जनार्दन हंबरडेकर भी घायल हो था। ये वो ही शख्स है जिसने बस में आग लगाई थी। पुलिस ने निजी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read Also: जम्मू कश्मीर के बनिहाल में नवयुग सुरंग के अंदर पलटी बस, 12 लोग घायल
पुलिस के मुताबिक, पुणे के पास हिंजेवाड़ी में व्योमा ग्राफिक्स के चार कर्मचारियों की उस समय मौत हो गई, जब ड्राइवर हंबरडेकर ने कथित तौर पर उस दिन सुबह ज्वलनशील रसायन बेंजीन से चलती बस में आग लगा दी थी।पुलिस के मुताबिक ड्राइवर बदला लेना चाहता था, क्योंकि उसका कंपनी के कुछ कर्मचारियों के साथ विवाद था और वो वेतन कटौती से भी परेशान था।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में एक मिनी बस में आग लगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।पुलिस ने बताया कि बस में आग लगने का मामला हादसा नहीं बल्कि साजिश थी।सैलरी में कटौती की वजह से ड्राइवर बहुत नाराज था। जिस वजह से उसने जानबूझकर बस में आग लगाई थी।
