Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के बनिहाल में बुधवार 26 मार्च की रात एक बस के नवयुग सुरंग की दीवार से टकराकर पलटने से 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी, जो काजीगुंड-बनिहाल सुरंग की दीवार से टकराकर पलट गई।
Read Also: Bihar News: कोटा में मेडिकल की कोचिंग करने गए नालंदा के हर्ष राज ने की खुदकुशी, परिवार में शोक की लहर
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया। घायलों को अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर सैयद फखरुद्दीन हामिद, कुलगाम के एसएसपी साहिल सारंगल और अनंतंग के एसएसपी संदीप चक्रवर्ती ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।