Jammu Encounter: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के चक काना गांव में गहरा शोक छाया हुआ है। ये दुखद माहौल जम्मू कश्मीर के बहादुर जवान बलविंदर सिंह चिब की शहादत के कारण है, जो हाल ही में एक आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए।
Read Also: फिल्म “सिकंदर” को लेकर सलमान खान का बड़ा बयान, जब इतनी गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी ही
बलविंदर सिंह चिब के परिवार के घर में रिश्तेदारों, दोस्तों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई है, जो उनके बलिदान का शोक मना रहे हैं। बता दें, 28 मार्च को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कठुआ के घने जंगलों में जारी मुठभेड़ के दूसरे दिन तीन शहीद जवानों के शव बरामद किए गए।