Pune Tea Stall Fire: महाराष्ट्र में पुणे के धनकवाड़ी इलाके में एक चाय की दुकान में आग लग गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। चाय की दुकान पर यह उसका पहला दिन था। माना जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर से रिसाव के कारण ये घटना हुई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, एक कर्मचारी दूध गर्म कर रहा था, तभी दुकान के अंदर आग लग गई।
Read Also: तनिष्क शोरूम लूट मामले में बिहार पुलिस ने किया 10 लोगों को गिरफ्तार, 432 ग्राम सोना भी बरामद
बता दें, एक फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया, “कर्मचारी आज ही काम पर आया था और वो अंदर फंस गया और गंभीर रूप से झुलस गया। दमकल कर्मियों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझा दी गई है और कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।