राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पांच लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत मिल गई है। इसकी जानकारी देते हुए अवनीश अवस्थी ने कहा है कि पांच लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने की मंजूरी दे दी गई है।
बता दें कि इससे पहले हाथरस जा रहे राहुल गांधी के काफिले को रोक लिया गया था। जानकारी मिल रही थी कि राहुल गांधी के काफिले को डीएनडी पर रोका गया था। इसके बाद पुलिसवाले उनके पास पहुंचे थे।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज एक बार फिर राजनीतिक घमासान देखने को मिल सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आज एक बार फिर कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल हाथरस जाने की कोशिश कर सकता है।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 19 साल की पीडि़ता के साथ हुए हादसे के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आज एक बार फिर हाथरस में पीडि़ता के परिवार वालों से मुलाकात की कोशिश करेंगे।
Congress MPs under the leadership of former Congress President Shri. @RahulGandhi will go to #Hathras today afternoon to meet the grieving family of the 19 year old daughter of Uttar Pradesh, who was brutally assaulted & murdered.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) October 3, 2020
इससे पहले गुरुवार को हाथरस में पीड़िता के परिवारों से मिलने पर प्रियंका गांधी के साथ अड़े कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की पुलिस पर उन्होंने लाठियां मारने का आरोप लगाया था। इधर, पुलिस ने राहुल और प्रियंका दोनों हो हिरासत में ले लिया था। हालांकि, कुछ देर बाद एफ-1 गेस्ट हाउस से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बाहर निकल गए थे।
राहुल गांधी ने कहा था कि उनका काफिला रोके जाने के बाद जिस वक्त वे पैदल ही ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होते हुए हाथरस जा रहे थे पुलिस ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उन्हें लाठियां मारी। उन्होंने कहा, ‘मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या सिर्फ मोदी जी ही इस देश में पैदल चल सकते हैं? क्या कोई सामान्य व्यक्ति नहीं चल सकता? हमारी गाड़ियां रोक दी गई, इसलिए हम पैदल जा रहे हैं।‘
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

