विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे, ‘हिंद सेना’ नाम से बनाई पार्टी

Bihar News: Former IPS officer Shivdeep Lande will contest the assembly elections, formed a party named 'Hind Sena', Shivdeep Lande Party, Shivdeep Lande Party Hind Sena, Shivdeep Lande Hind Sena, Shivdeep Lande Bihar Elections, Shivdeep Lande Bihar Assembly Shivdeep Lande Bihar Elections, Shivdeep Lande Politics, Shivdeep Lande Bihar Politics, Shivdeep Lande IPS, Hind Sena Party Bihar, Shivdeep Lande Bihar Elections, Shivdeep Lande Hind Sena Party, Shivdeep Lande Bihar Assembly Elections, #LatestNews, #party, #Bihar, #BiharNews, #politics, #PoliticalNews, #election, #hindsenaparty

Bihar News: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे ने मंगलवार 8 अप्रैल को एक नए राजनीतिक दल ‘हिंद सेना पार्टी’ के गठन की घोषणा की, जो बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएगी।

Read Also: आइजोल और लेंगपुई हवाई अड्डे के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी, त्लावंग नदी पर बनाया जा रहा है पुल

बता दें, वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे ने लगभग एक साल पहले भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वह अपनी शानदार कार्यशैली के कारण ‘बिहार के सिंघम’ के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने पटना में हिंद सेना पार्टी के गठन की घोषणा की। लांडे (49) ने कहा कि उनकी जड़ें भले ही महाराष्ट्र से जुड़ी हुई हैं, लेकिन वह बिहार को अपनी “कर्मभूमि” मानते हैं।

Read Also: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 21 दिन की फरलो

लांडे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके विजय शिवतारे के दामाद हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएस में रहते हुए मैंने लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब मैं अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों से बंधा हुआ था। मुझे अपनी सीमाओं का एहसास तब हुआ, जब बेहद नेक इरादों के बावजूद, मैं उन मामलों में जनता की मदद नहीं कर सका, जो पुलिस के दायरे से बाहर थे। लांडे ने कहा कि आज हमने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। मैं कई क्षेत्रों का सर्वेक्षण करूंगा… मुझे संगठन के लिए विचारधारा के अनुसार लोगों को चुनना है जो पार्टी को आगे ले जाएंगे। कोई भी बिहार के विजन की बात नहीं करता है, बिहार को आगे ले जाना हर किसी की जिम्मेदारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *