UAE दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत,हुए कई महत्त्वपूर्ण समझौते

(प्रदीप कुमार) –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे को सम्पन्न करने के बाद आज संयुक्त अरब अमीरात UAE के दौरे पर पहुंचे।यहां अबू धाबी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाक़ात की।इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस का दो दिवसीय दौरा संपन्न कर आज यूएई के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे।अबु धाबी एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी के अबू धाबी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि “साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी पहुंचे।अबू धाबी के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Read also –KARNAL : करनाल में बाढ़ के पानी ने ली मासूम की जान

वहीं पीएम मोदी के स्वागत में दुबई में बनी दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफ पर भारतीय तिरंगे के साथ पीएम मोदी की तस्वीर को दिखाया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद के बीच अहम वार्ता हुई और दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए।संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई है। गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए और आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं,हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है।पीएम मोदी ने मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापार, निवेश और रक्षा संबंधों समेत और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से कहा कि भारत आपको सच्चा दोस्त मानता है। अबू धाबी में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार 20 फीसदी बढ़ गया है। हमने 85 अरब डॉलर का व्यापार हासिल कर लिया है और जल्द ही हम 100 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपने मुझे जो सम्मान दिया, इससे बढ़कर अपनेपन का कोई सबूत नहीं है कि एक भाई अपने भाई से मिले।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई दौरे पर भारतवासियों और यूएई में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री के दौरे पर भारत सरकार और यूएई में एक ऐतिहासिक समझौता किया गया है। समझौते के तहत यूएई में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी दिल्ली की ओर से यूएई में अपना कैंपस खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *