West Bengal: मुर्शिदाबाद में स्थिति शांतिपूर्ण, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

West Bengal: Situation peaceful in Murshidabad, internet services suspended, Bengal, Murshidabad, Wakf Amendment Act, Violence, India News in Hindi, Latest India News Updates, Bengal, Murshidabad, Wakf Amendment Act, Violence, #bengali, #WestBengal, #WestBengalNews, #LatestNews, #wakfamendmentbill2024, #WaqfAmendmentBill, #IndiaNews, #Murshidabad

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार यानी की आज 9 अप्रैल को स्थिति शांतिपूर्ण रही और किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क गई थी।

Read Also: विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे, ‘हिंद सेना’ नाम से बनाई पार्टी

अधिकारी ने बताया कि रघुनाथगंज और सुती पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिले के सभी संवेदनशील इलाकों खासकर जंगीपुर शहर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जंगीपुर और आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर को बड़ी संख्या में लोग इस कानून को वापस लेने की मांग करने के लिए इक्ट्ठा हुए थे। किसी भी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के मकसद से जंगीपुर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखी गईं।

अधिकारी ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। जिले में कहीं से भी एक भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। निषेधाज्ञा लागू है और यह 10 अप्रैल शाम छह बजे तक जारी रहेगी, जबकि इंटरनेट सेवाएं 11 अप्रैल शाम छह बजे तक निलंबित रहेगी। वक्फ विधेयक के विरोध में जंगीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-12 पर मंगलवार दोपहर को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और उन्होंने इलाके में तैनात पुलिस बल पर पथराव किया। प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस के कुछ वाहनों को आग लगा दी गई जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। अधिकारी ने बताया कि पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

Read Also: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 21 दिन की फरलो

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने घटना की निंदा की और कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। बोस ने सरकार को हिंसा रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा रही है और वे अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण में व्यस्त हैं। बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कभी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समय में सुरक्षित रहे पश्चिम बंगाल में अब ‘ममता बनर्जी के शासन में खून बह रहा है। संसद ने पिछले हफ्ते वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रस्तावित कानून को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *