Delhi News: दिल्ली के मधु विहार इलाके में शनिवार 12 अप्रैल की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 67 साल के चंद्रपाल नामक बुजुर्ग की मौत हो गई।
Read Also: जहरीला पदार्थ खाने के बाद दंपति की मौत, 3 बच्चे अस्पताल में भर्ती
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चंद्रपाल सफेद शर्ट पहनकर सड़क पर चल रहे थे, तभी अचानक पास की दीवार गिर गई और मलबा उन पर आ गिरा। दीवार की चपेट में आने से वे बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।
