गोंडा में चोर ने एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या

Uttar Pradesh: A thief shot and killed a person in Gonda, Gonda News, Gonda News Today, Gonda News in Hindi, Gonda News, Gonda News, A young man was shot dead while trying to catch a thief

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक चोर ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार यानी की आज 26 अप्रैल को ये जानकारी साझा की। मृतक की पहचान उमरी बेगमगंज में रहने वाले शिव दीन के रूप में हुई है। घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुई।

Read Also: 10 साल बाद शादी में शामिल होने भारत आया पाकिस्तानी जोड़ा, लेकिन अब…

अधिकारी ने बताया कि वारदात के दौरान घायल हुए शिव दीन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई के बयान के आधार पर उमरी बेगमगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि धन्नीपूर्वा निवासी देवी दीन द्वारा सूचना दी गई कि रात्रि करीब ढाई तीन बजे, उनके घर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर वहां से भाग गए। घर में आहट होने पर उनका छोटा भाई शिव दीन जग गया, उसने चोरों का पीछा किया। घर से करीब 100 मीटर दौड़ा कर उसने एक चोर को पकड़ लिया। लेकिन उस चोर द्वारा अपने आपको छुड़वाने के लिए कमर में खोसा एक तमंचे से निकालकर शिव दीन के ऊपर एक फायर कर दिया गया। जिस शिव दीन घायल हो गया और चोर भाग गया।

Read Also: हरियाणा के नूंह में सड़क दुर्घटना में 7 सफाई कर्मचारियों की मौत

घायल शिव दीन को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया। मौके पर ही डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। शव का पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के भाई की लिखित तहरीर के आधार पर थाना उमरी बेगमगंज में कई धाराओं में पंजीकृत किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *