Jammu Kashmir: आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में फिर लौटी रौनक, पर्यटकों से गुलजार हुई घाटी

Pahalgam Terror Attack:

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले से सहमे पर्यटक फिर से घूमने के लिए बाहर निकलने लगे हैं। जम्मू कश्मीर के डल झील पर शिकारा की सवारी का लुत्फ उठाना हो या बाग-बगीचों में घूमना, हर जगह पर्यटक नजर आए।पर्यटकों की आवाजाही से श्रीनगर फिर गुलजार हो गया है। वैसे श्रीनगर ही नहीं पूरे जम्मू कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

Read also- दिल्ली में स्ट्रीट डॉग क्यों बन रहे हैं खतरे की वजह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रोष किया व्यक्त

आतंकी हमले की त्रासदी को पर्यटक मंजूर तो कर रहे हैं लेकिन फिर भी जम्मू कश्मीर घूमने आने के लिए दूसरे पर्यटकों को न्योता दे रहे हैं।पर्यटन कारोबार से जुड़े श्रीनगर के कारोबारियों ने आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और ये भी कहा कि इससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।कारोबारियों ने ये दावा भी किया कि अब हालात बिल्कुल सामान्य हैं।पर्यटकों के स्वागत के लिए लाल चौक में व्यापारी संघ ने पर्यटकों को मुफ्त में चाय भी पिलाई।

Read also-डायब‍िटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं ये फल, शुगर लेवल में आ सकती है कमी…

सौरभ मित्तल, उत्तर प्रदेश से आए पर्यटक: जिस दिन ये घटना हुई थी इत्तेफाक से हमारा रिजर्वेशन उसी दिन था तो बाय डिफॉल्ट हम आ ही गए लेकिन यहां पर आ कर ये सारी बाते सुनी तो मन को बहुत आघात पहुंचा। ऐसा लगा कि अपने देश में ये क्या हो रहा है, लेकिन स्थति कोई नहीं थी जाने वाली तो यहां पर रुकना पड़ा। उसी मन से हम यहां पर सब जगह घूमे भी हैं। लेकिन यहां के लोग जो हमें मिले और जो सबने हमारे साथ व्यवहार किया वो बहुत सही था उसमें कोई कमी नहीं थी लेकिन पूरे देश पर आघात हुआ उससे मन में दुख है।”

खुर्शीद, व्यापारी: सर यहां तो हालात ठीक हैं। थोड़ा सा वो पहलगाम में कुछ हुआ था। उसकी वजह से डिस्टर्बेंस हुई है। टूरिस्ट जो यहां पर थे वो डर के मारे कुछ चले गए और कम हो गए और हम उनसे गुजारिश करते हैं कि यहां पर हालात बिल्कुल ठीक हैं अब पहले जैसे हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *