Jammu Kashmir: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव की वजह से जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से सटे इलाकों में किसानों ने समय से पहले ही फसलों की कटाई शुरू कर दी है। अखनूर के पास छंब सेक्टर के एक गांव में किसानों ने अपनी गेहूं की तैयार फसल को काटना शुरू कर दिया है।
Read Also: बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद किया एयरस्पेस
इसी तरह की तस्वीर पुंछ जिले के देगवार गांव से भी सामने आईं। इस गांव के किसान आजीविका के लिए बड़े पैमाने पर पशुधन पर निर्भर हैं। बढ़ते तनाव के बीच किसानों ने फसल काटने के साथ साथ पक्षुओं के लिए चारा इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया है।
गांववालों ने जरूरत पड़ने पर सरकार से सहायता और समय पर अनाज मुहैया कराने की अपील की है। पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए गांववालों ने आपातकालीन हालात बनने से पहले ही अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है।