MLA Jaikrishna Patel: राजस्थान के विधायक जय कृष्ण पटेल को रविवार को जयपुर में एसीबी ने हिरासत में लिया। भारत आदिवासी पार्टी के नेता जय कृष्ण पटेल को जयपुर के ज्योति नगर स्थित उनके सरकारी क्वार्टर से हिरासत में लिया गया है।एसीबी के एक अधिकारी ने बताया, “हमें शिकायत मिली है कि विधानसभा में एक बयान दिया गया था, जिसे हटाने के लिए विधायक ने दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।
Read also- Women’s Tri-Series: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट पर बनाए 275 रन
20 लाख रुपये की पहली किस्त आज पहुंची। हम अब कार्रवाई कर रहे हैं।”जानकारी के मुताबिक, विधायक का गनमैन 20 लाख रुपये ले रहा था। वो मौके से फरार हो गया।गनमैन की तलाश में एसीबी की टीमें छापेमारी कर रही हैं।एसीबी को दोपहर में विधायक के रिश्वत लेने की सूचना मिली।
Read also- हैदराबाद में लॉन्च हुआ पहला AI Based गोल्ड मेल्टिंग ATM, बटन दबाते ही ग्राहकों को मिलेगी…
हिमांशु कुलदीप, एसीबी अधिकारी- शिकायत की थी कि इन्होंने कोई प्रश्न लगाया है विधानसभा में, जिस क्षेत्र में। उस प्रश्व को हटाने की एवज के अंदर इनसे दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी। जिसकी एवज में दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी, उसकी पहली किस्त के रूप में आज इन्होंने ली है। बाकी हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
