Indian Navy: भारत ने पानी के अंदर किया उन्नत नौसैनिक सुरंग का परीक्षण

Indian Navy: भारत ने आधुनिक जंगी जहाजों और पनडुब्बियों के खिलाफ नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई पानी के नीचे की ‘नौसैनिक सुरंग’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ये परीक्षण हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा, “रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआईजीएम) का सफल परीक्षण किया है।”

Read Also: Water Dispute: BBMB ने चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में दायर की याचिका, पंजाब पर लगाया जबरन नांगल बांध की सुरक्षा लेने का आरोप

मंत्रालय ने कहा कि ये प्रणाली नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, विशाखापत्तनम की तरफ से दूसरे डीआरडीओ प्रयोगशालाओं की मदद से विकसित एक उन्नत अंडरवाटर नेवल माइन है। एमआईजीएम को आधुनिक जंगी जहाजों और पनडुब्बियों के खिलाफ भारतीय नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, विशाखापत्तनम और अपोलो माइक्रोसिस्टम्स लिमिटेड, हैदराबाद ने मिलकर इसे तैयार किया है।

Read Also: Jammu Kashmir News: पुलिस ने अखनूर सेक्टर में लोगों को पैदल चिनाब नदी पार न करने की दी चेतावनी

डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और उद्योग की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये प्रणाली भारतीय नौसेना की अंडरवाटर युद्ध क्षमताओं को और बढ़ाएगी। Indian Navy

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *