एयर मार्शल एके भारती ने वायुसेना की भूमिका पर प्रकाश डाला। भारत की कार्रवाई में ड्रोन और चीन निर्मित मिसाइल मार गिराने के सबूत पेश करते हुए एयर मार्शल ने जानकारी दी।एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने सटीक हमले किए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को नष्ट किया गया। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी सेना ने इन कार्रवाइयों को गलत तरीके से अपने ऊपर हमला मान लिया, जिसके लिए हुए नुकसान के वे खुद ही जिम्मेदार हैं।लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया। इस हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी।लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि भारत की कार्रवाई सटीक, नियंत्रित और गैर-उत्तेजक थी, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की मजबूती ने पाकिस्तान के हर वायु हमले को नाकाम किया।इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने क्रिकेट की भाषा का सहारा लेते हुए विराट कोहली का भी जिक्र किया।वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने नौसेना की भूमिका पर बात की और बताया कि अरब सागर में भारतीय नौसेना की तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को तट तक सीमित कर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाएं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान की ओर से कोई उकसावे की कार्रवाई हुई, तो भारत इसका कड़ा जवाब देगा।इससे पहले पीएम मोदी ने सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख मौजूद रहे।बैठक में सीमा की स्थिति और आगे की रणनीति पर अहम विचार-विमर्श किया गया।