Kolkata Airport on High Alert: अधिकारियों ने बताया कि एक निजी एयरलाइन के विमान को मंगलवार दोपहर को कोलकाता हवाई अड्डे पर गहन सुरक्षा जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया, क्योंकि एक यात्री के पास बम होने का संदेह था।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि यात्री को हिरासत में लिया गया, क्योंकि उसने एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी से कहा था कि उसके पास बम है।26 साल का ये यात्री इंफाल से मुंबई जा रहा था और कोलकाता में रुका था। उसने जांच के दौरान ये टिप्पणी की, जो एक माध्यमिक स्तर की सुरक्षा प्रक्रिया है, जिसके तहत एयरलाइन कर्मचारी बोर्डिंग से ठीक पहले यात्रियों और उनके हाथ के सामान की तलाशी लेते हैं।
Read also- अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर छह साल के निचले स्तर 3.16 प्रतिशत पर पहुंची
उन्होंने कहा, “यात्री के दावे पर अलर्ट घोषित किया गया, सुरक्षा बढ़ा दी गई और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की गई।यात्री इंडिगो की फ्लाइट से कोलकाता पहुंचा था और उसे इसी एयरलाइन की दूसरी फ्लाइट से मुंबई जाना था।अधिकारी ने बताया कि कोलकाता से मुंबई जाने वाले कुल 186 यात्रियों में से 179 पहले ही विमान में सवार हो चुके थे।
Read also- Uttarakhand: रामनगर में बेटे की जान बचाने के लिए नदी में कूदा शख्स, डूबने से हुई मौत
उन्होंने बताया कि विमान को दोपहर 1:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होना था, लेकिन विमान को खाली कराकर गहन जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाने की वजह से इसमें देरी हो गई।एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “कोलकाता से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5227 को रवाना होने से पहले बम की धमकी मिली। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को कोलकाता हवाई अड्डे पर आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सभी जरूरी जांच की गई और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया गया।”भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के बाद देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।