एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हुई इस बीमारी की शिकार, कितनी जानलेवा है ये बीमारी?

#DipikaKakar, #LiverTumor, #HealthAwareness, #CancerAwareness, #SymptomsToWatch, #StayInformed, #HealthTips, #PreventiveCare, #SupportForSurvivors, #WellnessJourney,

Dipika Kakar Liver Tumour : टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपनी एक्टिंग और सादगी से करोड़ों फैंस का दिल जीता है। लेकिन हाल ही में उनके स्वास्थ्य को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, दीपिका को लिवर में ट्यूमर (Dipika Kakar Liver Tumour) की समस्या हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि लिवर ट्यूमर आखिर होता क्या है, ये कितना खतरनाक हो सकता है . चलिए इस बीमारी को बेहतर तरीके से समझते हैं, ताकि समय रहते इसके लक्षणों को पहचाना जा सके.

Read also- ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े संस्थानों पर छापे मारे

लिवर ट्यूमर क्या है?- लिवर ट्यूमर का मतलब है कि लिवर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। यह स्थिति दो तरह की हो सकती है – बेनाइन (सौम्य) और मेलिग्नेंट (घातक)। बेनाइन ट्यूमर आमतौर पर शरीर को अधिक नुकसान नहीं पहुंचाते, लेकिन अगर ट्यूमर मेलिग्नेंट हो यानी कैंसर में बदल जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में समय पर पहचान और उपचार बेहद जरूरी हो जाता है।

लिवर में ट्यूमर के मुख्य लक्षण- लिवर में ट्यूमर के शुरुआती लक्षण अक्सर मामूली होते हैं और अनदेखे रह जाते हैं. लेकिन अगर कम लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. कैंसर होने पर पेट के ऊपर वाले हिस्से में सूजन और सूजन के साथ दर्द होने लगता हैं. भूख में कमी और वजन तेजी से घटना शुरु हो जाता हैं और साथ थकावट और कमजोपरी महसूस होने लगती है.त्वचा या आंखों का पीना पड़ जाना और उल्टी या मतली की समस्या होनी शुरु होने लगती है.

Read also – आप भी करते हैं फल खाते समय कुछ आम गलतियाँ, जो नकार सकती हैं उनके लाभ…

बीमारी कितनी खतरनाक हो सकती है? – अगर लिवर में ट्यूमर कैंसर है और समय रहते इसका इलाज नहीं होता, तो यह शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है. खासकर हेपेटोसेल्युलर कार्सिनोमा नामक कैंसर प्रकार सबसे आम और गंभीर माना जाता है. ऐसे में इलाज में देर होने से मरीज की जान को खतरा हो सकता है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *