Odisha Chief Engineer: ओडिशा में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी के घर पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की गई है। अधिकारी ने ये जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इंजीनियर के घर और दफ्तर पर तलाशी अभियान जारी है।एक बयान में कहा गया, ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने ओडिशा, भुवनेश्वर के प्लान रोड्स, आरडब्ल्यू डिवीजन के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के घर और कार्यालय पर छापेमारी की।
Read also- UP News: जौनपुर में बस पलटने से चार लोगों की मौत, 15 हुए घायल
एक अधिकारी ने बताया कि उनके भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए, जबकि सारंगी के अंगुल स्थित घर से 1.1 करोड़ रुपये बरामद किए गए। एक और अधिकारी ने बताया, “सतर्कता अधिकारियों को देखते ही सारंगी ने भुवनेश्वर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से 500 रुपये के नोटों के बंडल फेंक दिए। गवाहों की मौजूदगी में नकदी बरामद की गई।इंजीनियर पर आय से ज्यादा संपत्ति रखने का आरोप है।अंगुल के विशेष न्यायाधीश(सतर्कता) द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।
Read also- शिमला कोर्ट ने संजौली मस्जिद के अवैध ढांचे को गिराने के आदेश पर लगाई रोक
एक अधिकारी ने बताया कि सतर्कता टीम ने अंगुल के करदागड़िया में एक दो मंजिला बिल्डिंग का मकान, भुवनेश्वर और पुरी जिले के पिपिली के सिउला में फ्लैटों का पता लगाया है। सारंगी के पैतृक घर और अंगुल जिले में उनके रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली गई।भुवनेश्वर में आरडी प्लानिंग एंड रोड के चीफ इंजीनियर के कार्यालय में भी छापेमारी की जा रही है।