हाथरस– हाथरस में मौका-ए-वारदात पर सीबीआई की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम क्राइम सीन की पूरी पड़ताल कर रही है। सीबीआई की कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही । सीबीआई की टीम के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीबीआई स्थानीय पुलिस से भी जानकारी हासिल कर रही हैं। सीबीआई की जो टीम हाथरस पहुंची उसमें महिला अधिकारी भी मौजूद रहीं।
सीबीआई की टीम के साथ मृतक लड़की का भाई भी मौजूद रहा । लड़की के भाई ने ही पहली बार पुलिस से शिकायत की थी जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया था। अब उसी भाई को लेकर सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची । भाई इस मामले का चश्मदीद गवाह भी है। कल हाईकोर्ट में भी भाई ने अपना बयान दर्ज किया था।
बता दें कि कल ही हाथरस का पीड़ित परिवार लखनऊ से वापस घर लौटा है। कोर्ट में पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर संगीन आरोप लगाए। परिवार के आरोपों पर कोर्ट ने प्रशासन के आला अधिकारियों को फटकार लगाई तो उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा था।
Also Read- प्रियंका गांधी ने दी योगी सरकार को आंदोलन की चेतावनी तो राहुल गांधी भी नहीं रहे चुप !
कोर्ट ने सीधे सवाल किया कि अगर किसी रसूखदार की बेटी होती, या आपके परिवार की बेटी होती तो क्या आधी रात को उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता?
कोर्ट ने ये भी कहा कि जहां जरूरत गंगाजल की थी, वहां केरोसिन डालकर चिता जला दी गई, ये मानवाधिकारों का उल्लंघन है। अपनी सफाई में डीएम ने दलील दी कि शव खराब होना शुरू हो गया था और गांव में 300 से 400 लोगों की भीड़ जुट गई थी, इस पर परिवार ने कोर्ट के सामने अधिकारियों की पोल पट्टी खोल दी। अब देखना होगा कि सीबीआई के केस हाथ में लेने से मामले का सच कब सामने आता है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

