DNA मिलान से हुई 87 मृतकों की पहचान, परिवार को सौंपे गए 47 लोगों के शव

Ahmedabad Plane Crash: 87 dead bodies identified through DNA matching, bodies of 47 people handed over to their families, Ahmedabad plane crash,plane crash dna,bodies identified,Former Gujarat CM Rupan,How DNA identification works

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान की भीषण दुर्घटना में 270 लोगों की मौत के चार दिन बाद, अब तक डीएनए मिलान के माध्यम से 87 मृतकों की पहचान कर ली गई है और 47 लोगों के शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार यानी की आज 16 जून को ये जानकारी दी।  Ahmedabad Plane Crash:

Read Also: 75 साल के हुए बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, ‘डिस्को डांसर’ से बनाई देश और दुनिया में पहचान

अधिकारी मृतकों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण कर रहे हैं क्योंकि 12 जून को विमान दुर्घटना में कई लोग इतनी बुरी तरह जल गए थे कि उनके शव पहचाने नहीं जा सके। अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ रजनीश पटेल ने बताया, अब तक, 87 डीएनए नमूनों का मिलान किया गया है, और 47 लोगों के शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। ये मृतक गुजरात के विभिन्न हिस्सों, जैसे भरूच, आनंद, जूनागढ़, भावनगर, वडोदरा, खेड़ा, मेहसाणा, अरवल्ली और अहमदाबाद जिलों के रहने वाले थे।

Read Also: शादी की चाह बनी काल! प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, फिर…

बता दें, गुरूवार को दोपहर 1.39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लंदन जाने वाले इस विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। दुर्घटना में 29 अन्य लोगों के मारे जाने की भी खबर है, जिनमें पांच एमबीबीएस छात्र शामिल थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *