दिल्ली के बटला हाउस इलाके में आज किसी भी वक्त अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चल सकता है। डीडीए ने मुरादी रोड पर डिमोलिशन की पूरी तैयारी कर ली है। इलाके में रात से ही बैरिकेडिंग कर दी गई है और जिन संपत्तियों पर नोटिस चस्पा किए गए थे, उन्हें अब खाली कराया जा रहा है।
Read Also: Sports News: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, भारत और पाकिस्तान के बीच होगी महाभिंड़त
दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने मुरादी रोड इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है। बीती रात से ही इस इलाके में बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया गया था। डीडीए ने 52 संपत्तियों पर नोटिस जारी किए थे, जिसके बाद अब लोग अपने-अपने मकानों और दुकानों से सामान समेटकर दूसरी जगहों पर शिफ्ट हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, डीडीए का कहना है कि मुरादी रोड पर कुल 34 बीघा जमीन है, जिसमें से 2.8 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है।
बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोर्ट का रुख किया था, उनकी 32 संपत्तियों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। ऐसे में अब करीब 20 संपत्तियों पर डिमोलिशन की कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली है। इससे पहले 16 जून को अशोक विहार के जेलर वाला बाग में सैकड़ों अवैध झुग्गियों को गिराया गया था। मुरादी रोड पर भी कुछ इसी तरह की बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
Read Also: जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश को अस्पताल से मिली छुट्टी, भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए
आज बटला हाउस के मुरादी रोड पर डीडीए की बड़ी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि जिन संपत्तियों पर कोर्ट से स्टे मिला है, उन्हें फिलहाल छोड़ दिया जाएगा। बाकी 20 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलने की पूरी संभावना है। नजरें अब इस कार्रवाई पर टिकी हैं कि कब और कैसे ये ऑपरेशन अंजाम तक पहुंचेगा।