नई दिल्ली (रिपोर्ट- ललित नारायण कांडपाल): बिहार में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा जहां एक ओर बीजेपी सभी कार्यकर्ताओं की पार्टी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है।
उत्तराखंड भाजपा, प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह https://t.co/WncAxrYW9U
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 17, 2020
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज केवल कुछ लोगों की पार्टी बनकर रह गई है जबकि बीजेपी 16 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी बन चुकी है। ये बातें उन्होंने उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन और भूमिपूजन अवसर पर कही। जहां उनके अतरिक्त इस कार्यक्रम में नैनीताल सांसद अजय भटट, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा सहित बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मौजूद रहे।
जे पी नड्डा यहीं नहीं रूके उन्होंने कार्यकर्ताओं को यहां से संदेश भी दिया कि अगर संगठन को और मजबूत बनाना है तो हर बूथ पर हमें एक व्हटसअप ग्रुप भी बनाना होगा। जिसमें हफते में तीन मैसेज भी अगर हम डालें तो कार्यकर्ता तक संदेश पहुंचता रहेगा।
Also Read- अनुच्छेद 370 का समर्थन करने पर घिरे चिदंबरम, जेपी नड्डा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि इन तीन संदेश में एक संदेश पीएम मोदी का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जो काम करते हैं बाकी पार्टियां उसकी नकल करती हैं। अब वो भले ही वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए मीटिंग करें तो दूसरी पार्टियां भी वहीं करती है और अगर हम रैली करें तो वो भी वही करते हैं। उन्होने कहा कि लाक डाउन से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है।
बहरहाल उन्होंने कहा कि हमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम करना है। उन्होंनें ये भी बताया कि लाक डाउन में कार्यकर्ताओं ने जो काम किया उसके लिए एक ई बुक तैयार की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
