Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार 16 मई की शाम अचानक मौसम बदल गया. राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर तेज़ हवाएं चलीं और बारिश हुई। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश भर में मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग की तरफ से राजधानी दिल्ली में शनिवार यानी की आज 17 मई को आंधी के साथ बारिश का अनुमान भी जताया गया है। Delhi Weather
Read Also: ओडिशा में गिरी आकाशीय बिजली, 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत
दिल्ली में शनिवार 17 मई की सुबह आसमान बादलों से घिरा रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिन में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी 55 प्रतिशत दर्ज की गई।
Read Also: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 90 मीटर का थ्रो कर बने पहले भारतीय, फिर भी डायमंड लीग में क्यों मिली हार ?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 183 दर्ज किया गया, जो “मध्यम” श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।