रुद्रप्रयाग बस हादसे में घायल लोगों को एयरलिफ्ट करके AIIMS Rishikesh लाया गया

Uttarakhand: उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को लेकर बद्रीनाथ लेकर जा रही एक मिनी बस गुरुवार को रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गयी जिससे उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और नौ लोग लापता हो गए।बस हादसे में घायल चार लोगों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश लाया गया है।एम्स ले जाए गए लोगों में दीपिका सोनी, हेमलता सोनी, ईश्वर सोनी और ड्राइवर सुमित शामिल हैं।

Read also- Axiom-4: शुभांशु शुक्ला समेत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री International Space Station पहुंचे

पुलिस ने बताया कि हादसा रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआ। हादसे के समय 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं और चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे।उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल की मदद से अभियान चलाया जा रहा है।

Read also-Telangana News: हैदराबाद के निकट महिला ने रेल ट्रैक पर दौड़ाई कार, ट्रेन यातायात हुआ प्रभावित

बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान वाहन में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छिटक कर घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।बस नदी में समाकर लापता हो गई। ऐसे में राहत और बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है लेकिन बचाव दल लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन में जुटे हुए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *