Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिला प्रशासन ने गुरुवार यानी की आज 3 जुलाई को मुहर्रम जुलूस की तैयारियों के तहत सब्जी मंडी में परंपरागत मार्ग को साफ करने के लिए बुलडोजर की मदद ली।
Read Also: किश्तवाड़ के जंगलों में दो से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर, तलाशी अभियान जारी
इस अभियान में सब्जी के ठेलों समेत कुल 35 दुकानों को हटाया गया, ताकि जुलूस को निकालने में दिक्कत ना हो। ये कार्रवाई पुलिस प्रशासन और नगर पालिका अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। स्थानीय परंपरा के अनुसार, मुहर्रम के अलम के मार्ग में आने वाली दुकानें हर साल हटाई जाती हैं और ये दुकानें आमतौर पर चार से पांच दिनों तक बंद रहती हैं। हालांकि ये कदम जुलूस के सुचारु संचालन के लिए जरूरी माना जाता है लेकिन इससे प्रभावित दुकानदारों को अस्थायी नुकसान भी उठाना पड़ता है।