Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि यह संक्षिप्त मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब पुलिस ने भारतीय सेना की सहायता से दच्छन और नागसेनी के बीच स्थित खानकू जंगल में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
Read Also- Sports News: भारतीय खिलाड़ियों के बहिष्कार बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लीजेंड्स मैच रद्द
उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर तक मुठभेड़ जारी रही, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए तलाश अभियान जारी है।