उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर के एक स्कूल में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वितरण में कथित धांधली की जांच के आदेश दिए हैं।
Read Also: Gwalior Kanwariyas Accident: मध्यप्रदेश में ग्वालियर में कार की टक्कर से चार कांवड़ियों की मौत, दो घायल
आपको बता दें, उत्तराखंड की धामी सरकार ने उधम सिंह नगर के एक स्कूल में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वितरण में हुए कथित घोटाले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके तहत किच्छा का सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जांच के दायरे में है क्योंकि उसने कागजों में खुद को मदरसा दिखाकर छात्रवृत्ति की राशि ली थी।
सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक, 456 छात्रों के कागजों में गड़बड़ी पाई गई है। इनमें से 156 छात्र सरस्वती शिशु मंदिर के अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, जबकि ये स्कूल अल्पसंख्यक संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं है।
छात्रवृत्ति में गड़बड़ी तब सामने आई जब ऊधम सिंह नगर जिले में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 2021-2022 और 2022-2023 के लिए पंजीकृत अल्पसंख्यक छात्रों की असलियत जांचने के लिए 796 बच्चों के दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter