नई दिल्ली (रिपोर्ट- ललित नारायण कांडपाल): पंजाब में विजयादशमी के मौके पर रावण के पुतले में पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाने को लेकर विवाद गहरा गया है। सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इसे राहुल गांधी निर्देशित नाटक करार दिया। उन्होंने कहा कि ये घटना शर्मनाक तो है ही लेकिन अनापेक्षित नहीं। इसके अलावा उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर हमेशा से ही संस्थानों को कमजोर करने और पीएम कार्यालय की इज्जत न करने का आरोप लगाया।
विजयादशमी के अवसर पर रावण के पुतले में पीएम का मुखौटा लगाकर जलाने के मामले ने सियासी रंग पकड़ लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी ने सोमवार को एक के बाद एक तीन टवीट कर राहुल गांधी और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने पहले ट्वीट में कहा कि-
Also Read- सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर किया हमला, कहा- ‘अर्थव्यवस्था के साथ लोकतंत्र भी खतरे में’ !
”राहुल गांधी के निर्देश पर पंजाब में प्रधानमंत्री का पुतला जलाने का नाटक शर्मनाक है लेकिन अप्रत्याशित नहीं है। आखिरकार, नेहरू-गांधी परिवार ने कभी भी प्रधानमंत्री के कार्यालय का सम्मान नहीं किया है। यह 2004-2014 में यूपीए के वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री के अधिकार वाली संस्था को कमजोर होने के तौर पर देखा गया था।”
कांग्रेस के इस कृत्य से नाराज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हमला यही नहीं रूका। उन्होने आगे लिखा, “निराशा औार बेशर्मी का गठजोड़ काफी खतरनाक होता है। कांग्रेस के पास ये दोनों ही हैं। जहां बेटा राजनीति में कोध और घृणा और झूठ की आक्रामक राजनीति करता है वहीं माता दिखावे की शालीनता का प्रदर्शन् और लोकतंत्र पर खोखली बयानबाजी कर इसका पूरक बनती है।”
इसके बाद उन्होंने अपना तीसरा और आखिरी ट्वीट किया। नड्डा ने तीसरा और आखिरी ट्वीट लिखते हुए कांग्रेस के राज में दलितों पर किए गए अत्याचारों का जिक्र करते हुए लिखा- ‘अगर कोई एक ऐसी पार्टी है, जिसका आचरण घृणा का पात्र है, तो वह कांग्रेस है। राजस्थान में एससी-एसटी समुदायों पर अत्याचार चरम पर हैं, राजस्थान के अलावा पंजाब में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पंजाब के मंत्री छात्रवृत्ति घोटाले कर रहे हैं।’
कांग्रेस के एक कृत्य पर जिस तरह से बीजेपी अध्यक्ष ने मोर्चा संभाला है कि वो बता रहा है बीजेपी इस मामले को यही नहीं छोड़ने वाली है। अब देखना होगा कि पंजाब में हुई इस घटना के जरिए क्या बिहार में भी कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधती है या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
