Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई है। ये कमी पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आई है। टूर ऑपरेटरों का कहना है कि आतंकी हमले का उनके कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
Read Also: फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में साइबर कैफे संचालक समेत 3 लोग गिरफ्तार
कटरा में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने भी बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं की कमी की बात तो मानी है लेकिन कटरा को श्रद्धालुओं को सुरक्षित भी बताया है। शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद बोर्ड ने बताया कि वैष्णो देवी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मई के पहले सप्ताह तक कटरा शहर में एक कमांड और कंट्रोल सेंटर चालू कर दिया जाएगा।