Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार रात एक जंगली हाथी खेत में बने कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।कोयंबटूर जिले के वेस्टर्न घाट इलाके में कई जंगली जानवर रहते हैं, जिनमें हाथी भी शामिल हैं। ये जानवर अक्सर खाना और पानी ढूंढ़ते हुए जंगल से बाहर आ जाते हैं और खेतों या गांवों में पहुंच जाते हैं।बोलुवंपट्टी के पास मुल्लनगाडु इलाके में मंगलवार रात तीन हाथी घूमते देखे गए।Tamil Nadu News
Read also- भारतीय सेना ने गोला-बारूद निर्माण में पूर्ण आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया कदम
इनमें से दो सुरक्षित जंगल लौट गए, लेकिन 30 साल का हाथी झुंड से भटक गया और निर्मला नाम की एक महिला के खेत में घुस गया। दुर्भाग्य से, खेत में मौजूद एक खुले कुएं में वो हाथी गिर गया।कुएं में पानी भरा होने के कारण हाथी बाहर नहीं निकल पाया और उसकी डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से हाथी के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।Tamil Nadu News
