Delhi News: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इस फिटनेस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम में साइकिल से डाक पहुंचाने वाले डाकियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बताया गया कि साइकिल चलाने से वो कैसे फिट रहते हैं और लोगों तक उनके खत पहुंचाते हैं।Delhi News
Read also- दिल्ली में बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, IMD ने जारी किया अलर्ट
प्रतिभागियों ने अलग-अलग फिटनेस एक्टिविटी में हिस्सा लिया, जिसके जरिए फिट और स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने पर खास तौर से जोर दिया गया।कार्यक्रम में पर्वतारोही नरेंद्र कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी सेहत पर ध्यान देने और फिटनेस एक्टिविटी करने के लिए प्रेरित किया।’फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ दिसंबर 2024 में शुरू की गई केंद्र सरकार की पहल है, जिसका मकसद नागरिकों में ऐसी आदतें विकसित करने के लिए प्रेरित करना है, जो उन्हें स्वस्थ और फिट जीवन जीने में मदद करेंगी।Delhi News