प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अलग-अलग मुलाकात की। PM मोदी और गृह मंत्री की राष्ट्रपति के साथ हुई भेंट के पीछे का असल कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
Read Also: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने औरैया जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री
राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’ वहीं PM मोदी की राष्ट्रपति से हुई मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। राष्ट्रपति भवन ने इसकी भी जानकारी देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’
गृह मंत्री ने मुर्मू के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की।” हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से अब तक कोई बयान नहीं आया है। हालांकि PM मोदी की हाल ही में ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के बाद राष्ट्रपति मुर्मू के साथ ये पहली मुलाकात थी।
ये मुलाकातें ऐसे वक्त हुई हैं जब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध जारी है। वहीं इसके अलावा जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद का चुनाव भी होना है, जिसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उप-राष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य उप-राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान के पात्र होते हैं।
Read Also: चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर उनके दिखाए EPIC नंबर को लेकर मांगा जवाब
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दोनों सदनों में चर्चा के अलावा, 21 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के बाद से संसद में बहुत कम कामकाज हुआ है। इसके अलावा, लोकसभा ने पिछले हफ़्ते मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी, जबकि राज्यसभा में अभी इस प्रस्ताव पर चर्चा होनी बाकी है। पूर्वोत्तर के इस राज्य में 13 फ़रवरी को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।
इसके अलावा राष्ट्रपति के साथ PM मोदी की ये मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से निर्यात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने और भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरणों व तेल खरीदने के कारण अनिर्दिष्ट जुर्माने की घोषणा किए जाने के कुछ दिन बाद हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
