Russia Ukraine War: पिछले तीन सालों से अधिक समय से चल रहे हैं इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया हैं उनका कहना कि रूस के दो दर्जन से ज्यादा ‘शाहेद’ ड्रोन ने उनके रिहायशी इलाकों पर जानबूझकर हमला किया और आम लोगों को निशाना बनाया.यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस हमले को “रूसी आतंक” करार दिया.Russia Ukraine War
Read also-झारखंड में उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा ढेर, 15 लाख का था इनाम
जेलेंस्की खारकीव के लोजोवा में रूस के हमले के बाद राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रूस के ‘शाहेद’ ड्रोन हमले से उनके दो नागरिकों की मौत हो गई और दो बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गए।जेलेंस्की ने रूस के हमले को “आतंक की एक खास रणनीति” बताया है, जिसमें पुतिन की सेना ने दो दर्जन के ज्यादा ‘शाहेद’ ड्रोन कर रिहायशी इलाकों पर हमला किया।हालांकि, इस विनाश के बावजूद यूक्रेनी रेलवे कर्मचारियों ने लोजोवा में यातायात को तेजी से बहाल कर दिया.Russia Ukraine War
Read also- यूट्यूबर एल्विश यादव को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक
आपको बता दें कि जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत की भी पुष्टि की और कहा कि दोनों तत्काल युद्धविराम की जरूरत पर सहमत हैं। लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि “रूस चुप्पी के हर वादे को तोड़ता रहता है, यहां तक कि जब यूक्रेन ने शांति की पेशकश की, तब भी मॉस्को ने और ज्यादा हमलों के साथ जवाब दिया।
उन्होंने दुनिया भर के देशों से रूस के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध को रोकने की कुंजी रूस के तेल राजस्व में कटौती करने में छिपी हुई है। जेलेंस्की ने कहा, “रूस को शांति की ओर बढ़ने के लिए मॉस्को के पास पैसे की कमी होनी चाहिए, ताकि युद्ध रुक सके.Russia Ukraine War