ट्रंप की दोहरी नीति का भारत पर वार! रूसी तेल आयात पर शुल्क बढ़ाने की दी धमकी

America: Trump's double policy attacks India! Threatened to increase duty on Russian oil imports

America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें रूस से यूरेनियम, उर्वरक और रसायनों के अमेरिकी आयात के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ट्रंप ने इन सामान को अमेरिका द्वारा आयात किए जाने संबंधी भारत के बयान पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।  America

Read Also: यूट्यूबर एल्विश यादव को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे इसकी जांच करनी होगी, लेकिन हम इस पर जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही उन देशों पर शुल्क (टैरिफ) लगाने का फैसला करेंगे, जो रूसी ऊर्जा खरीद रहे हैं। ट्रंप ने भारत पर ये आरोप भी लगाया कि वो बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है और उसे मुनाफे में बेच रहा है। उन्होंने धमकी दी कि अमेरिका भारत पर और अधिक शुल्क लगाएगा। भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद के लिए नयी दिल्ली को ‘अनुचित और अविवेकपूर्ण’ तरीके से निशाना बनाने को लेकर सोमवार को अमेरिका और यूरोपीय संघ पर जोरदार पलटवार किया।  America

आलोचना को दृढ़तापूर्वक खारिज करते हुए भारत ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के रूस के साथ जारी व्यापारिक संबंधों की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि अमेरिका तथा यूरोपीय संघ दोनों ही रूस के साथ व्यापारिक संबंध जारी रखे हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने सोमवार रात को एक बयान में कहा था, हमारे मामले के विपरीत, ऐसा व्यापार कोई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बाध्यता भी नहीं है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूरोप-रूस व्यापार में न केवल ऊर्जा, बल्कि उर्वरक, खनन उत्पाद, रसायन, लोहा और इस्पात तथा मशीनरी और परिवहन उपकरण भी शामिल हैं। उसने कहा, जहां तक अमेरिका का सवाल है, वह अपने परमाणु उद्योग के लिए रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, अपने ईवी उद्योग के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायनों का आयात जारी रखे हुए है। विदेश मंत्रालय ने कहा, इस पृष्ठभूमि में, भारत को निशाना बनाना अनुचित और अविवेकपूर्ण है।  America

Read Also: आरबीआई ने रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर रखा बरकरार, घटाया महंगाई का अनुमान

वहीं, ट्रंप ने रूस से ऊर्जा खरीदने वाले चीन समेत सभी देशों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी देने के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैंने कोई प्रतिशत नहीं बताया लेकिन हम ऐसा कुछ करने जा रहे हैं। देखते हैं आगे क्या होता है। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को रूस के साथ एक बैठक होने वाली है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि यह बैठक कहां और किस विषय पर होगी। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे क्या होता है और उसी समय निर्णय लेंगे।  America

इससे पहले, मंगलवार 5 अगस्त को सीएनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है और वह अगले 24 घंटों में इस दक्षिण एशियाई देश पर शुल्क को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएंगे क्योंकि वह रूसी तेल खरीद रहा है और जंगी मशीन को ईंधन मुहैया करा रहा है।  America

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *