Delhi Chain Snatching: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास प्रदेश की सांसद आर. सुधा की 30 ग्राम वजनी सोने की चेन छीनने के आरोप में 24 वर्षीय एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है।सुधा तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद हैं। वह सोमवार को तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं.Delhi Chain Snatching
तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी और इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए थे। इस घटना में सांसद को मामूली चोट आई थी।पुलिस की कई टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं। आरोपी की पहचान सोहन रावत के रूप में हुई है और उसे बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
Read also-Sports News: आईसीसी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचे मोहम्मद सिराज
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रावत पहले 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें से अधिकतर चोरी और झपटमारी से जुड़े हैं।’अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच में विभिन्न मार्गों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए और उनका गहन विश्लेषण किया गया। महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर नयी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण जिलों की टीम, एएटीएस और आरके पुरम थाने द्वारा चलाए गए एक अभियान के दौरान आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.Delhi Chain Snatching
Read also-Uttarakhand News: बारिश के बीच धराली में बचाव अभियान तेज, मलबे से निकला एक और शव
अधिकारी ने बताया कि इस साल अप्रैल में अंबेडकर नगर में दर्ज एक वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद रावत 27 जून को जमानत पर रिहा हुआ था।पुलिस ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली है और अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया है। अन्य बरामदगी में चार चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी शामिल है।पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, नयी दिल्ली जिले में झपटमारी से संबंधित सूचनाओं में 48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.Delhi Chain Snatching