CM रेखा से अभिभावकों ने की मुलाकात, निजी स्कूल शुल्क विनियमन विधेयक लाने के लिए कहा धन्यवाद

CM Rekha:

CM Rekha: दिल्ली के अलग-अलग निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के कुछ अभिभावकों ने बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद से मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात की।अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर सोमवार को विधानसभा में स्कूल फीस विनियमन पर पेश किए गए नए विधेयक के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जतायाअभिभावकों से मिलने के बाद सूद ने कहा, “पूरी दिल्ली के अभिभावक शिक्षा व्यवस्था में हुए विकास के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं।CM Rekha:

Read also- CM रेवंत रेड्डी ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया

वे खुश हैं क्योंकि अब उनकी बात सुनी जाएगी। अभिभावक अब जान सकेंगे कि स्कूलों में उनके पैसे का कैसे उपयोग हो रहा है।”एक अभिभावक ने कहा कि यह विधेयक 11 सालों के तनाव के बाद वित्तीय राहत लेकर आया है।इस विधेयक का उद्देश्य निजी स्कूलों की फीस के विनियमन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत प्रबंधन स्थापित करना है।CM Rekha:

आशीष सूद, शिक्षा मंत्री, दिल्ली: “दिल्लीभर से माता-पिता आकर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त कर रहे हैं। शिक्षा के संदर्भ में हुए अच्छे काम को लेकर ये अभिभावक इस बात से बहुत खुश हैं कि अब उनको सुना जाएगा उनकी बात को समझा जाएगा क्या सुविधा दे रहो हो क्या सुविधा नहीं इस संदर्भ में और किसके पैसे मांग रहे हैं। क्या स्कूल के पास पैसे फालतू हैं? इसका निर्णय ये अभिभावक खुद देखकर कर पाएंगे।“CM Rekha:

Read also-Delhi Chain Snatching: दिल्ली में सांसद की चेन छीनने का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण बरामद

 अभिभावक: “वजह कुछ नहीं थी बस सीएम मैडम और माननीय मंत्री जी आशीष सूद जी का धन्यवाद करने आए हैं कि जो पिछले काफी वर्षों से जो समस्या स्कूलों की थी आज उन पैरेंट्स को राहत मिली है। वो अपना दिल से धन्यवाद माननीय रेखा जी को करने आए हैं कि जो जिस प्रॉब्लम में पिछले 11 वर्षों से बच्चे पढ़ रहे थे पैरेंट्स जितने भी थे सब परेशान थे कि हर साल के अंदर तीन-तीन चार-चार बार बिना पूछे, बिना किसी के बताए फीस बढ़ा दी जाती थी, तो अब कहीं ना कहीं पैरेंट्स को राहत मिलेगी उनको भी शांति मिलेगी कि उनके जो फाइनेंस प्रॉब्लम रहते थे, उससे भी पैरेंट्स बहुत ज्यादा परेशानी महसूस करते थे, अब उनकी थोड़ी फाइनेंशियल प्रॉब्लम भी सही हो जाएगी।“CM Rekha:

 जाह्नवी कौर, अभिभावक: हमारा मुख्य मुद्दा ये था कि आज जो मैम ने बिल पास किया है स्कूल के संबंध में, फीस की बढ़ोत्तरी क्यों होती है इस पर सवाल पूछने के लिए कि क्यों ये चीजें हो रही हैं, हम लोग कभी भी ये पूछ नहीं पाते थे, अपने प्रिंसिपल से या वाइस प्रिंसिपल से स्कूलों के, तो यहां पर हमको ये एक बहुत अच्छी स्पष्टता मिली है, जहां पर रेखा मैम ने ये स्पष्ट दिखाया है कि अगर बढ़ोत्तरी होगी तो उसमें बच्चों के पैरेंट्स और बोर्ड के बाकी मैंबर भी शामिल होंगे और सवाल पूछे जाएंगे कि अगर बढ़ोत्तरी हो रही है तो किस वजह से हो रही है, क्योंकि पहले कुछ भी पता नहीं होता था। हम सिर्फ बिल देखते थे और हमको भुगतान करना पड़ता था।“CM Rekha:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *