सूट-सलवार पहनने पर दिल्ली के रेस्टोरेंट में NO एंट्री, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Delhi,WOMAN WEARING SALWAR SUIT PREVENTED, RESTAURANT DENIED ON ENTRY, RESTAURANT IN PITAMPURA CASE, RESTAURANT DENIED ENTRY, ISSUE OF STOPPING A COUPLE FROM WEARING TRADITIONAL CLOTHES IN A RESTAURANT ESCALATED"

Tubata: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के एक रेस्तरां में भारतीय परिधान के कारण एक युगल को प्रवेश से रोकने वाला वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।Tubata:

Read Also: आठवें दिन भी कुलगाम में तनाव बरकरार, सुरक्षाबलों ने जारी रखा अभियान

दिल्ली के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पीतमपुरा के एक रेस्तरां में भारतीय परिधानों पर प्रतिबंध का एक वीडियो सामने आया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया है। अधिकारियों को मामले में जांच करने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं । Tubata:

Read Also: इजराइली सुरक्षा मंत्रिमंडल की मंजूरी, गाजा पर कब्जे की योजना को हरी झंडी

सोशल मीडिया के एक उपयोगकर्ता द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किये गये इस घटना के एक वीडियो का हवाला देते हुए मिश्रा ने कहा, ‘‘ दिल्ली में यह‘अस्वीकार्य’ है।’’कथित घटना तीन अगस्त को पीतमपुरा मेट्रो परिसर स्थित एक रेस्तरां में हुई।Tubata:

वीडियो में टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति और कुर्ता-सलवार पहने एक महिला कथित तौर पर भारतीय परिधान पहनने के कारण प्रवेश न दिए जाने की शिकायत करते हुए देखे जा सकते हैं। युगल ने रेस्तरां के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया।Tubata:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *