TTE Video : बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में यात्री की बेरहमी से पिटाई , थप्पड़बाज टीटीई को रेलवे ने किया सस्पेंड

(अजय पाल)Barauni Lucknow Express Viral Video : भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर तमाम तरह के दावे किये जाते है। हालांकि कई बार रेलवे की तरफ से होने वाले दावों की पोल आखिर खुल ही जाती है। सोशल मीडिया रेलवे का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।जिसमें टीटीई यात्री को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने टीटीई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए टीटीई को सस्पेंड कर दिया है।रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस के चलते TTE को निलंबित कर दिया गया है.

जानें क्या था मामला-  सोशल मीडिया में भारतीय रेलवे के कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है।जिसमें टीटीई व यात्रियों के बीच बहस या लडाई झगडे  देखे जा सकते है .ऐसा ही वीडियो बरौनी – लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15203 का सामने आया। इस वीडियो में टीटीई  सीट पर बैठे यात्री पर ताबड़तोड़ थप्पड़ मार रहा है।पीड़ित यात्री टीटीई से कहता है कि सर मेरी क्या गलती है? इसके बाद टीटीई और गुस्से में उसे थप्पड़ मारने लगता है। इसी बीच ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्री ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

 Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: पारदर्शी व्यवस्था और जन भागीदारी के कारण देश में गरीबी कम हुई

वीडियो वायरल – बता दें कि टीटी बाबू ने अपने पद की गरिमा को भूलते हुए ट्रेन में सवार एक यात्री की जमकर पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में टीटी खूब दबंगई दिखाते हुए नजर आ रहे है। सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग वीडियो के देखकर ये पूछ रहे है कि आखिर टीटी को यह अधिकार किसने दिया। वही टीटीई का नाम प्रकाश बताया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *