Dwarka: दिल्ली के द्वारका इलाके के दो स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल अधिकारियों ने तुरंत परिसर को खाली करायावरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल शामिल हैं।Dwarka
Read also- Delhi Weather: बारिस होने से सुधरी दिल्ली-NCR की आबोहवा, धुल गया प्रदूषण
उन्होंने बताया कि ये धमकियां ईमेल के जरिए मिली थीं।अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। साइबर टीमें संदेश भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाने में जुटी हैं।वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है।Dwarka
Read also- Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फोट, एक जवान शहीद, तीन घायल
दीपक, अभिभावक: हमारे पास ग्रुप में स्कूल से ग्रुप है, उसमें मैसेज आया गया था, मॉर्निंग में सात बजे कि थ्रेड है, बट स्कूल में कह रहे हैं कि कोई प्रॉब्लम नहीं है। सब नॉर्मल है। तो कह रहे हैं कि आपका डिसीजन है, आप लेकर जाना चाहते हैं तो बच्चों को लेकर जा सकते हैं। पेरेंट्स का डिसीजन है।Dwarka