लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आज संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ गांधी परिवार के साथ विपक्षी दल के कई सांसद मौजूद थे। PM
Read Also: Textile Export: मिश्रित वैश्विक व्यापार भावनाओं के बावजूद भारतीय वस्त्र निर्यात में लचीलापन और वृद्धि हुई
राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे; लोक सभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी; राज्य सभा के उपसभापति, हरिवंश; संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव, पी.सी. मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। PM
पूर्व PM राजीव गांधी 31 अक्तूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक भारत के छठे प्रधान मंत्री रहे। राजीव गांधी के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति, डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने 20 अगस्त 1993 को संविधान सदन (तत्कालीन संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में किया था।PM
