Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में वाराणसी का बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, या बीएलडब्ल्यू, भारत की सबसे पुरानी लोकोमोटिव इकाइयों में एक है। ये रेलवे आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभा रही है। Uttar Pradesh
Read Also: गुना में बाढ़ से हाहाकार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालात का लिया जायजा
पहले इसे सिर्फ डीजल इंजन बनाने के लिए बनाया गया था। अब बीएलडब्ल्यू ने कई प्रकार के इंजन बनाने शुरू कर दिये हैं। फिलहाल इसका ध्यान इलेक्ट्रिक इंजनों पर है। बीएलडब्ल्यू में अब अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए इंजन बन रहे हैं। इस अत्याधुनिक इंजन को यात्रियों की सुविधा और ऊर्जा बचत के लिहाज से डिजाइन किया गया है।
Read Also: पुलिस ने धलाई में एक वाहन से 230 किलो गांजा जब्त किया, चालक फरार
हाल में बीएलडब्ल्यू ने अपना ढाई हजारवां इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करके बड़ी उपलब्धि हासिल की। इससे भारतीय रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई। बीएलडब्ल्यू न सिर्फ देश का रेल नेटवर्क मजबूत कर रहा है, बल्कि वैश्विक लोकोमोटिव निर्माण यूनिट में भी अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। Uttar Pradesh