Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी एसयूवी को धार्मिक शोभायात्रा में घुसा दिया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी।जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात बगीचा थाना क्षेत्र के जुरुदंड गांव में उस समय हुई जब 100 से अधिक स्थानीय लोग गणपति उत्सव के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाल रहे थे।Crime News:
Read also- पंजाब में आसमानी आफत से बुरा हाल, सेना ने बाढ़ प्रभावित फिरोजपुर में तेज किया बचाव कार्य
उन्होंने बताया कि बगीचा-जशपुर मार्ग पर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।अधिकारी ने बताया कि विपिन प्रजापति (17), अरविंद केरकेट्टा (19) और खिरोवती यादव (32) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।Crime News:
Read also- Virat Kohli: बेंगलुरू भगदड़ पर छलका विराट कोहली का दर्द, बोले- सबसे खुशी का पल दर्दनाक बना
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पड़ोसी सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक सुखसागर वैष्णव (40) घटना के समय नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है।मामला दर्ज कर घटना की आगे की जांच की जा रही है।Crime News:
